![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735374503-whatsapp_image_2024-12-27_at_8.54.55_pm.jpg)
चंदौली बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ के तत्वाधान में चल रहे पंद्रह दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के नौवे दिन मुख्य अतिथि माँ खंडवारी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0आशुतोष कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश गुप्ता फ़ौजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबाल को कीक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के नौवे दिन का मैच रामगढ़ बनाम नादी के बीच खेला गया। इस खेल के दौरान 40 -40 मिनट का दो पाली मे मैच हुआ दोनों टीमों ने संघर्ष पूर्ण जबरदस्त मुकाबला खेला प्रथम हाफ मे रामगढ़ द्वारा नादी को लगातार दो गोल मारा गया
दूसरे हाफ मे एक गोल मार कर रामगढ़ ने 3-0 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल मे इस तरह से फुटबाल मैच का आयोजन मन को प्रफुल्लित करता है।
खेल मे हार व जीत लगा रहता है खिलाड़ियों को मैदान मे खेल भावना प्रदर्शित करना चाहिए, आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिलता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश गुप्ता , वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह,दीना नाथ शर्मा ,अजय सिंह पप्पू ,रमेश सिंह फ़ौजी,दीपक साहनी, पप्पू गोंड़ , जय सिंह, विनय सिंह आदि समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।