Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

नई दिल्लीः दिल्ली के रणहौला स्थित निजी अस्पताल के टैंक में सबमर्सिबल पंप ठीक करने के लिए उतरे इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

विकास नगर में कमांडर अस्पताल है। इसके कुछ हिस्से में निर्माण जारी है। साथ ही इलाज भी चल रहा है। अस्पताल के बेसमेंट में करीब 14 फिट लंबा और 6 फीट गहरा पानी का टैंक बना है। इस टैंक में सबमसिर्बल पंप लगा है, जिसमें कुछ खराबी आ गई थी। इसे ठीक करने के लिए हस्तसाल निवासी प्लंबर कुंवर पाल को बुलाया गया।

कुंवर पाल अपने 20 साल के बेटे रमन पाल को साथ लेकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के इलेक्ट्रिक इंजीनियर सर्विस की अगुवाई में दोनों बेसमेंट में पहुंचे। बताया जाता है कि टैंक के भीतर जाने के लिए 4 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा रास्ता बना है। किसी से होकर पहले कुंवर पाल अंदर गया। जब कुछ हलचल नहीं हुई तो, रमन भी अंदर गया, वह भी बेहोश हो गया। जब दोनों पिता -पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो 59 वर्षीय सर्वेश भी अंदर चला गया। जब तीनों बाहर नहीं आए तो बेसमेंट में मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: