![Shaurya News India](backend/newsphotos/1709877450-whatsapp_image_2024-03-07_at_6.39.24_pm.jpg)
सकलडीहा, चन्दौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सानिध्य मे जनपद स्तर पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव / कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा जनपद स्तर पर गुरुवार को आयोजित
" हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव / कार्यक्रम में विकास खण्ड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 नोडल शिक्षक, 01 नोडल शिक्षक संकुल, 01 सुपरवाइजर, 01 आगनवाड़ी कार्यकत्री, 02 निपुण बच्चे अभिभावकों के साथ प्रतिभाग करने वाले लोगों को संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में चंदौली जिले के 9 ब्लॉकों से अत्यधिक मात्रा में नोडल शिक्षक, नोडल शिक्षण संकुल, सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, निपुण बच्चों के साथ अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया
गया। जहां उपस्थित मुख्य अतिथि डीडीयू नगर रमेश जायसवाल द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। इसी के साथ विधायक ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का आपके विभाग द्वारा जिस प्रकार से संपूर्ण लाभ परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को दिया जा रहा है
इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। ऐसे आयोजन और कार्यक्रम के लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम की नोडल शिक्षिका नेहा मिश्रा के साथ निपुण छात्रा कशिश सोनी को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया।