![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735537039-whatsapp_image_2024-12-29_at_7.53.08_pm.jpg)
सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर बीते दो साल से कार्य चल रहा है। महज आठ सौ मीटर सड़क और नाला का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।
आरोप है कि फोर लेन सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण बीते दस दिनों से तेन्दुई और ईटवा गांव के सैकड़ों उपभोक्ता पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। व्यापारियों ने समस्या का समाधान नहीं किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा में सड़क और नाला निर्माण के साथ बिजली और पानी की सिफ्टिंग होना है। जिसके लिये पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी के कारण महज 800 मीटर निर्माण कार्य बाधित है।
नाला का निर्माण नहीं होने से सड़क और घरों में पानी नाबदान का घुस रहा है। वही बिजली तार और पोल व ट्रांसफार्मर की सिफ्टिंग में तेजी नही करने से समस्या बनी हुई है। वही दूसरी ओर फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी से खोदाई करने के कारण पेयजल सप्लाई की व्यवस्था ठप है। आरोप है
कि बीते दस दिनों से सधन तिराहे पर जल निगम की पाइप का कनेक्शन के लिये सड़क पर खोदा गया गड्ढा पाटना तो दूर कनेक्शन सड़क के दूसरी ओर नहीं किये जाने से दर्जनों उपभोक्ता पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। शिकायत के बाद भी कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारियों के कांनों पर जू तक नहीं रेंग रहा है।
जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने समस्या का समाधान सोमवार तक नही किये
जाने पर मंगलवार को एसडीएम को पत्रक देकर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। उधर विभागीय अधिकारियों ने शीध्र ही समस्या का दूर करने का भरोशा दिया है।