वाराणसीः जंक्शन पर बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां बारिश के दौरान जर्जर पानी की टंकी रेलवे लाइन के 25 हजार वोल्टेज वाले ओवर हेड वायर पर गिर गई। इससे वायर टूटकर पटरियों पर गिर गया। जिससे 20 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
वहीं, पानी की टंकी और उसके चारो ओर लगे ग्रिल के टुकड़े प्लेटफॉर्म के ऊपर बने सब-वे की छतरियों पर गिर गए। गनीमत था कि वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी और न ही कोई कर्मचारी वहां पर था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचने लगे हैं। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे पुलिस ने घटनास्थल और प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले सब-वे को पूरी तरह से खाली करा दिया है। रेलवे पटरी पर करीब 10 मीटर तक ओवर हेड वायर बिखरा हुआ है, उसे भी हटाया जा रहा है। रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर मौके पर पहुंच कर तार को दोबारा जोड़ने की मशक्कत कर रहे हैं।