Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, सकलडीहा राजकीय बीज गोदाम पर चार उन्नत प्रजाति का बीज आ चुका है। यह बीज किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए किसान का पीएम किसान सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। कृषि अधिकारियों के मुताबिक इस बीज से अच्छी पैदावार होगी। अधिकारियों ने किसानों से बीज की खरीद करने की अपील किया है।

 

राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी रामविजय यादव ने बताया कि इस समय धान की नर्सरी लगाई जा रही है। इसको देखते हुए शासन की ओर से उच्च क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराया गया है।

 

जिसमें एचयूआर 917 महीन और सुगन्धित बासमती 6780 रुपये प्रति कुन्तल, शियाट्टस,-वन 4243 कुन्तल, बीपीटी 5204, 4223 रुपया कुन्तल,धान एमटीयू 7029,4193 रुपये कुन्तल है। यह सभी धान के बीज 50 फीसदी अनुदान पर किसान ले सकते हैं।

 

प्रभारी ने यह भी बताया कि यह धान का बीज बाजार में 90 से 100 रुपया प्रति किलोग्राम मिल रहा है। लेकिन गोदाम पर काफी किफायती रेट पर मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ ले।

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: