मिर्जापुर। पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने एआरपी विजय श्रीवास्तव द्वारा लिखित लेखपत्र "माडल एसडब्ल्यूओसी: एनालिसिस" का विमोचन किया गया। होली के शुभ अवसर पर लेखपत्र ,"मॉडल SWOC एनालिसिस" का विमोचन करते हुए पद्मश्री श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि यह लेखपत्र माध्यमिक विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार होने वाले रणनीतिक योजनाओं पर आधारित है।
एआरपी विजय श्रीवास्तव ने अग्रजों, मार्गदर्शकों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए मार्गदर्शनकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता जताया है।
उन्होंने बताया कि लेखपत्र में एक माध्यमिक विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार होने वाले रणनीतिक योजनाओं और निर्णय के संबंध में विद्यालय के सुदृढ़ पहलू, परिसीमा, अवसर और आने वाली चुनौतियों का विस्तार से विश्लेषण किया गया है।