वाराणसीःराज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को पी एम श्री प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित किया गया
जिसका उद्देश्य रामनगर के बच्चों में कला के प्रति रुचि हो और वो आने वाले दिनों में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।
इस प्रतियोगिता में राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवम प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसका विषय था बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव एवम हमारा बनारस। प्रतियोगिता 2 वर्गों में थी,एक 6 वी से 8 वी कक्षा के लिए एवम दूसरी 9 वी से 12वी कक्षा के लिए।
प्रोग्राम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रभाष कुमार झा के द्वारा एवम संचालन पंकज कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। अन्य साथियों के रूप में शिक्षक शैलेश सिंह , तुषार शर्मा, आकांक्षा मोदनवाल, प्रतिमा आदि लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगित में विजेता छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय , तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा एवम सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर