Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोण्डा। माय भारत गोण्डा व नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों और युवाओं में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल साबित हुआ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर राजेश द्विवेदी ने की,जिन्होंने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में लोकतंत्र में मतदान की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा "हमारा एक-एक वोट न केवल हमारी आवाज है, बल्कि देश के भविष्य को तय करने का महत्वपूर्ण साधन भी है।"

कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए एलबी पाण्डेय ने कहा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं में एक नई ऊर्जा भरने का काम करती है। मुख्य वक्ता रजनी कान्त तिवारी ने अपने प्रेरणादायक विचार रखते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है,

जो हर नागरिक को निभानी चाहिए। प्रत्येक नागरिक बिना संकोच के निडरता से मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक होकर सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। विनय श्रीवास्तव ने कहा मतदान हमारा अधिकार है और इसका प्रयोग बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्षता से करना चाहिए। हम अपने परिवार व समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी लें ताकि एक स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके।

ग्रामीण युवा कल्याण समिति व राधे फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता में विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए मतदान के महत्व को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। 'सशक्त लोकतंत्र, सशक्त भारत' और 'हर वोट का महत्व' जैसे विषयों पर बनाई गई चित्रकारी ने सभी का ध्यान खींचा।

प्रतियोगिता में अर्श हमीद प्रथम , महेश कुमार द्वितीय व दीपिका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं जिन्हें मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल की निधि सिंह, ममता व लक्ष्मी सिंह ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम का समापन मेजर राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों द्वारा मतदान के महत्व को समझने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ के साथ हुआ।

इस अवसर पर छात्रों,शिक्षकों और अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए सीखने का माध्यम बना , बल्कि समाज में मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम में जीएस मिश्रा,राहुल तिवारी, राजश्री पाण्डेय, गुरुप्रसाद, संतोष त्यागी, राम नारायन, बंशीधर, रोशन लाल, महेश चंद्र, युवा मण्डल अध्यक्ष बेलभरिया, राजकुमार शुक्ल, अरुण गौतम, वीरू, मृत्युंजय, सलोनी, खुशी, माही गुप्ता सहित युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: