Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने फिर से एक बार सबका ध्यान अपनी ओर मां दुर्गा की सबसे छोटी पेटिंग 4एमएम में बनाकर रिकार्ड बनया है। सतीश ने बताया कि इससे पहले भगवान गणेश जी की 9एमएम में बनी थी। इस चित्र को बनाने में किसी वी तकनीकी सहायता की आवश्यकता नहीं पढ़ी है। सिर्फ कलर , ब्रश, पेपर की मदत से तैयार किया गया है। इस चित्र में मां दुर्गा के मुख भाग को दिखाया गया है।जिनमे नारंगी, गुलाबी, पिला, लाल, नीले रंग का प्रयोग किया गया है।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: