![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713254698-ec577861-643e-4d2c-a411-858e59d7f793.jpg)
वाराणसीः मीरापुर बसहीं स्थित पीडीएम कार्यालय में सोमवार को हुई गठबंधन की जिलास्तरीय कार्यकर्ता बैठक में निर्णय हुआ कि पूर्वांचल में चुनाव प्रचार की शुरुआत माह के अंतिम सप्ताह में पिछड़ा दलित मुसलमान आमसभा से होगी। इसमें गठबंधन की संयोजक डॉ पल्लवी पटेल के साथ ही एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी आएंगे।