Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

सकलडीहा        तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाक के पंचायत सहायकों ने मंगलवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी किया और एसडीएम कुंदन राज कपूर को ज्ञपन सौंपा।पंचायत सहायकों का कहना था कि कम मानदेय में हमसे राजस्व विभाग का काम कराया जा रहा है।जो पंचायत सहायकों के साथ अन्याय है।कहा कि इस फैसले को शासन प्रशासन वापस नही लेता है तो हमलोग कार्य का बहिष्कार करेंगे।

 


आपको बता दे कि पंचायत सहायकों से डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।लेकिन इस कार्य को करने से पंचायत सहायक हाथ खड़े कर रहे है।और कार्य के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है।पंचायत सहायकों का कहना है कि खेतों में जलजमाव से बाढ़ की स्थिति है।जिससे साप और बिच्छू निकल रहे है।

 

और इससे खतरा है।इसके साथ ही 200 रुपये प्रतिदिन के मानदेय पर कैसे उच्च गुडवत्ता का मोबाइल खरीद कर क्रॉप सर्वे किया जाय,कहा कि पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय का एकमात्र कर्मचारी है।उसके फील्ड में कार्य करने से सचिवालय का काम पूरी तरह ठप हो जा रहा है इससे ग्रामीणों को असुविधा हो रही है।पंचायत सहायकों ने सात सूत्रीय मांग पत्र सौप कार्य न करने की बात कही।कहा कि राजस्व विभाग का काम किसी भी हालत में हम नही करेंगे।

 

इस मौके पर राजकुमार यादव,जयप्रकाश यादव, यादव,निर्भय,विष्णुकला,पूजा राय, सरिता,अनिता यादव,चंदन,अनुराधा पाण्डेय, मोनिका,सौम्या पाल सहित बड़ी संख्या में पंचायत सहायक रहे।

 

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: