Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

 चहनिया  चंदौली      चहनिया ब्लॉक मुख्यालय में पंचायत सहायकों ने कृषि विभाग के डिजिटल क्रॉप सर्वे का बहिष्कार करने का फैसला किया है । उनका आरोप है कि 6000 के अल्प मानदेय के बावजूद उन पर लगातार अन्य विभागों का काम करने का दबाव बनाया जा रहा है । जिससे ग्राम सचिवालय के नियमित कार्यों में बाधा आ रही है।

 

    पंचायत सहायक अध्यक्ष राजकुमार ने जॉइंट वीडियो ओमप्रकाश और एडीओ पंचायत राजेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पंचायत सहायकों को उनके मूल कार्य,जो कि पंचायती राज विभाग से संबंधित हैं,करने की बजाय उनसे अन्य विभागों के कार्य, जैसे कि पशु चिकित्सा और कृषि विभाग के सर्वे, करवाए जा रहे हैं । इन अतिरिक्त ज़िम्मेदारियों के कारण ग्राम सचिवालयाक का काम प्रभावित हो रहा है और आम जनता को समय पर सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 

कृषि विभाग का डिजिटल क्रॉप सर्वे और फसल प्रस्ताव का काम पहले लेखपालों को दिया गया था, लेकिन उनके मना करने के बाद यह जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को दी जा रही है। पिछले वर्ष क्रॉप सर्वे का पैसा दो चार लोगों को छोड़कर किसी भी पंचायत सहायक को नहीं मिला । वे पहले से ही बीएलओ और स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे कार्य कर रहे हैं। पंचायत सहायकों का प्रश्न करते हुए कहा कि जो कार्य पर्याप्त सुविधाओं और अधिक वेतन पाने वाले लेखपाल और सचिव नहीं कर पा रहे हैं, वह मात्र 6000 के मानदेय पर काम करने वाला पंचायत सहायक कैसे करेगा? कहा कि मानदेय के समय पर हर माह में 1 तारीख को पंचायत सहायकों का मानदेय भुगतान नही हो पाता है ।

 

कई पंचायत सहायकों का मानदेय महीनों तक लंबित रहता है। महिला पंचायत सहायकों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि उन्हें बिना किसी सुरक्षा के सर्वे जैसे कार्यों में लगाया जा रहा है, खासकर बारिश के मौसम में जब खेतों में जहरीले सांप ,बिच्छू और अन्य कीड़े-मकोड़े अधिक होते हैं।

 


पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है और उन पर अतिरिक्त कार्यों का दबाव जारी रहता है,तो वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
           

 

  इस मौके पर अजय गुप्ता, मदन साहनी, नवीन गुप्ता, धर्मेंद्र भारद्वाज, शुभम , प्रशांत, देवेंद्र, उत्तम, आनंद, सौरभ , यथार्थ, सर्वेंद्र, वन्दना यादव, नीलम, नेहा, वंदना, ममता, गुड़िया, मधुबाला, रीना , राधा,अंजली आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: