Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वारणसीः श्री श्री 1008 मां काली जी का वार्षिक श्रृंगार गुरूवार को अर्पणा सेवा समिति द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मां पिण्डी रूप में विराजमान हैं मां काली पूजा बड़े विधि विधान से किया जाता है मां काली का मन्दिर बहुत ही प्राचीन है क्षेत्र की जनता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यहां दोपहर में खीर और शाम को भण्डारे का आयोजन किया जाता है.

पूजा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्य अतिथि ने कहा कि पड़ाव से भूपौली को जोड़ने के लिए साढ़े नौ करोड़ पास हुआ है जिसका बहुत जल्द ही अनावरण करने हम लोग आयेंगे और चन्दौली को गंगा पार वाराणसी करने केलिए मांग उठायेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर्णा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बबलू गुप्ता पूजा समिति अध्यक्ष शुरेस यादव संजय पासवान राधेश्याम यादव महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा पाण्डेय विकास पटेल संजय यादव शेखर जायसवाल अपर्णा सेवा समिति के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: