Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर।क्षेत्र के दुलहीपुर में तीन माह से पेय जल की सप्लाई नहीं होने से दुलहीपुर ,भिसौडी़, शकूर का भट्टा मलोखर आदि क्षेत्रों के ग्रामवासियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 


 गत तीन माह से लगातार दुलहीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या हो रही है। जिस कारण इस प्रचंड गर्मी में लोगों को हैंडपम्प का सहारा लेना पड़ रहा है । दूर-दूर से लोग पानी लाने के लिए लोग विवश हो गये है। वर्तमान स्थिति यह है कि कुछ दिनों से उमस और तापमान बढ़ जाने की वजह से हैंडपम्प भी सूख चुका है।

 

आसपास के कुछ सक्षम लोग घरों में समरसेबुल लगा रखे हैं ।जो आसपास के लोगों का भी एक सहारा बना हुआ है। अत्यधिक बिजली कटौती होने के कारण वह भी साथ छोड़ दे रहा है। जिससे लोगों को और भी गम्भीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है |

 

क्षेत्र के जमाल अहमद, सकील अहमद, कलीम, रेयाज अहमद, कलामुद्दीन, गुलाम मुस्तफा, अलताफुर्रहमान, सोनू , गुड्डू भाई, मोहम्मद जावेद नसीम , मुर्सलीन , जुल्फिकार अली आदि ग्रामीणों ने

 

कहा की  जल विभाग चंदौली इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्य कराए। ताकि लोगों को इस समस्या से निदान हो सके। अन्यथा सभी ग्रामवासी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: