स्थानीय वनिता पब्लिक स्कूल में लेट फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों का आक्रोश देखने को मिला। दर्जनों अभिभावक खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलेश यादव से मिले और स्कूल द्वारा वसूली जा रही अतिरिक्त लेट फीस के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई अभिभावकों ने बताया कि स्कूल द्वारा अनावश्यक रूप से लेट फीस लगाई जा रही है, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन, विशेषकर स्कूल मैनेजर को तलब किया। बीईओ अखिलेश यादव ने दोनों पक्षों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “मुझे एक हफ्ते का समय दीजिए, मैं जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करूंगा।”
अभिभावकों को फिलहाल संतोषजनक जवाब मिलने पर उन्होंने बीईओ को धन्यवाद दिया और एक हफ्ते के भीतर समाधान की उम्मीद जताई। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।