![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714541236-27691db0-d2fb-4010-aa0d-eed99a699202.jpg)
सकलडीहाः रेलवे स्टेशन पर स्थित शौचालय की साफ सफाई नही होने के कारण महीनों से बदहाल स्थिती में है। इसकी सीटे टूट चुकी है।और अंदर गंदगी का अंबार है। इससे यहा ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शौचालय के अभाव मे लोगो को इधर-उधर भटकना पड़ता है। लेकिन विभाग की ओर से तनिक भी ध्यान नही दिया जा रहा। आक्रोशित रेलयात्रियों ने शौचालय की साफ सफाई कराने की मांग किया है।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714541079-116791639.jpg)
केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है। इसको लेकर तमाम मुहिम भी चलाया जा रहा है। लेकिन रेलवे विभाग पर इसका असर नही दिखाई दे रहा है। इसका ज्वलंत उदाहरण दानापुर रेल मंडल में आने वाला सकलडीहा रेलवे स्टेशन का शौचालय है। यहा यात्रियों के लिए दशकों पूर्व प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्री प्रतीक्षालय के अंदर शौचालय का निर्माण कराया गया है। लेकिन यह शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। शौचालय का दरवाजा टूट चुका है। उसमें लगी सीटे उखड़ चुकी है। पानी की व्यवस्था है ही नही।अंदर गंदगी फैली हुई है।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714541130-1466917823.jpg)
जबकि रेलवे स्टेशन पर यही एक मात्र शौचालय है। यात्री सुरेश कुमार,दीना, रामाश्रय सिंह,घनश्याम सिंह ने बताया कि स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगो को काफी परेशान होना पड़ता है। खासकर महिला यात्रियों को।जबकि यहा कई ट्रेनों का ठहराव है। रेलयात्रियों ने शौचालय की साफ सफाई कराने की मांग किया है। वही स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार का कहना है कि उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया है।जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
रिपोर्ट- अलीम हासमी