लखनऊः योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने अपने प्रोडक्टस को लेकर गुमराह करने वाले विज्ञापनों के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने 19 मार्च को भ्रामक विज्ञापनों पर अवमानना नोटिस का जवाब नहीं देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने बालकृष्ण और रामदेव को 2 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा था।
इसके बाद पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर और रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने 20 मार्च को एक हलफनामा दाखिल किया। इसमें उन्होंने कहा कि कपंनी यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसे विज्ञापन जारी न किए जाएं।