Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गुड फ्राइडे पर अवकाश के दिन नगर निगम और जलकल के सभी टैक्स कलेक्शन सेंटर खुले रहे। गृह कर मद में 50.10 लाख रुपए जमा हुए।

जलकल में सीवर कर और जल कर के मद में 60.04 लाख रुपए जमा हुए। जलकल सचिव ओपी सिंह ने बताया कि सरचार्ज में छूट 31 मार्च तक दी जा रही है।


31 मार्च तक जल कर और सीवर कर जमा करने पर छूट का लाभ मिलेगा। इसके बाद 1 अप्रैल से हाऊस टैक्स पर 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।

घर बैठे भी जमा हो जायेगा कर

 

नगर निगम वाराणसी के सभी जोनल कार्यालय 31 मार्च तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृह कर जोन पर जाकर जमा कर सकता है।

साथ ही भवन स्वामी गृह कर नगर निगम वाराणसी की वेबसाईट www.nnvns.org के माध्यम से घर बैठे जमा कर सकते हैं। जमा नहीं कर पाएंगे तो आगे ब्याज देना होगा।

 

1 अप्रैल को जमा किया कर तो लगेगा अतिरिक्त व्याज

 

नगर में भवन स्वामियों की संख्या 2.20 लाख है। इनमें से अब तक 148695 भवन स्वामियों ने 61.37 करोड़ रुपए जमा किए हैं। इस बार गृह कर वसूली का लक्ष्य 84 करोड़ रुपए रखा गया है। अब भी 71,305 भवन स्वामियों ने अपना गृह कर जमा नहीं किया है।

 


इन भवन स्वामियों के पास मात्र 2 दिन का मौका है। क्योंकि 1 अप्रैल को जमा करने वालों को 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देना होगा। नगर निगम के अधिकारियों ने आम लोगों से हाऊस टैक्स का भुगतान करने की अपील की है।

इस खबर को शेयर करें: