![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739172473-whatsapp_image_2025-02-10_at_12.50.19_am.jpg)
चंदौली। पी.सी. ए क्रिकेट ग्राउंड पे चल रहे अंडर - 10 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को पी.सी.ए चंदौली और दृष्टि क्रिकेट अकादमी बीएचयू के बीच खेला गया, जिसमें बीएचयू की टीम में टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीएचयू की टीम में 40 ओवर में कुल 169 रन बनाया बेचू के तरफ से मोहित ने 27 रन, वैभव ने 32 रन, शिवांश ने 25 रनों का योगदान दिया, पी.सी.ए के तरफ से अयान ने 9 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया,
वहीं हर्षित गुप्ता 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए, तेजस ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए, समर ने 7 ओवर में 21 रन दे कर 1 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी.सी.ए चंदौली ने मात्र 29 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से प्राप्त किया।
पी.सी. ए चंदौली के तरफ से अंश केसरी ने कुल 73 रन बनाए, उज्ज्वल ने 25 रन बनाए, तेजस ने 32 रन बनाए, और कृष्णा ने 23 रन बनाए, दृष्टि क्रिकेट अकादमी के तरफ से शिवांश ने कुल 3 विकेट लिए, पृथ्वी ने भी 3 विकेट लिए,और राज ने भी 1 विकेट झटके, पी.सी.ए चंदौली के क्रिकेट कोच चिरंजीवी गुप्ता ने अपने टीम को जीत की खूब सारी बधाई दी एवं अगले मैच में अच्छा खेलने को प्रेरित किया।