![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713608814-195f3ebf-b0b1-406a-9217-13b57eb403cc.jpg)
दिल्लीः एक वर्ष पहले पुलिस कस्टडी में गोलियों से मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद को अवैध निर्माण रोकने के लिए PDA ने नोटिस जारी किया है. PDA जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने मृतक के नाम से नोटिस जारी करने को लेकर कहा कि मकान अतीक अहमद के ही नाम है, ध्वस्तीकरण के बाद वहां फिर से अवैध निर्माण की शिकायत मिली है, ऐसे में भवन स्वामी के नाम से नोटिस जारी करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।