चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली परिसर पर क्षेत्राधिकारी रघुराज प्रताप की उपस्थिति में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व ईद का त्योहार सकुशल संपन्न होने को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत हुई। जहां उपस्थित मुस्लिम समुदाय के नमाजी लोगों से ईद के त्योहार पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत अवगत कराने की बात कही गई। वहीं कार्यक्रम में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका त्योहार से पूर्व निस्तारण करने को लेकर बातें कही गई। इसी के साथ क्षेत्र में स्थित ईदगाह व मस्जिदों पर ईद के दिन परिसर के अंदर ही नमाज पढ़ने की बातें की गई। बताया गया कि किसी भी स्थिति में रोड पर नमाज का कार्यक्रम नहीं किया जाए। वही क्षेत्र में मस्जिद तथा ईदगाह पर साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए भी वार्ता किया गया। इसी के साथ नवरात्र का माह प्रारंभ हो रहा है जिसमें आयोजकों द्वारा विशेष सतर्कता के साथ डीजे बजाने पर ध्वनि की सीमा निर्धारित रखने की बात कही गई। उपस्थित क्षेत्राधिकारी रघुराज प्रताप ने उपस्थित लोगों से उनके सम्मुख आने वाले व्यवधानों के बारे में भी चर्चा की। जिस पर लोगों द्वारा भाईचारे व सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की बात कही गई। वहीं क्षेत्राधिकारी ने ईद के दिन सूअर बांडों पर जानवरों को बंद रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से सकलडीहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी के साथ अजय कुमार गुप्ता, राजेश सेठ, विजय गुप्ता, कन्हैया यादव, रत्नेश डब्लू,अनिल सेठ, प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के साथ दर्जनों नमाजी पुलिस कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।