Chandauli : शहाबगंज स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को डाला छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र की छठ पूजा कमेटी एवं ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र के संभान्त व्यक्ति शामिल हुए।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि छठ व्रती पूजा को लेकर नदी में गहरे पानी में सरकार की गाइडलाइन को पालन करते हुए पर्व को मनाए।साथ ही उन्होंने छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सभी से सहयोग की कामना की। कहा कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। समिति सदस्यों ने भी शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने के लिए कई सुझाव दिए।
बैठक में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक रमाशंकर समेत महमूद आलम, झब्बू सोनकर ग्राम प्रधान अमरसीपुर सिरताज अंसारी गुड्डू मालवीय, शमशाद अहमद, रामजीत साहनी, बदरुद्दूजा अंसारी, अजई जायसवाल, समेत कई गांव के सहित ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहें।