Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोहता थाना अंतर्गत कोटवां पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग बकरा ईद के मद्देनजर रखी गई जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोक उपस्थित रहे

और अपने-अपनी समस्या को थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार को अवगत कराया प्रवीण कुमार ने दोनों समुदाय को एक साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने को कहा कहीं कोई समस्या उत्पन्न होती है

मुझे फोन कर कर तुरंत सूचना दें उसके लिए पुलिस हमेशा तत्पर है और थाना प्रभारी ने कहा

कि खुले में मांस का टुकड़ा ना फेंके गड्ढा खोदकर उसमें दबा दें जिसे कहीं कोई गंदगी ना हो इस मौके इंस्पेक्टर लोहता प्रवीण कुमार  

चौकी प्रभारी कोटवां आदित्य कुमार सिंह ग्राम प्रधान पति रिजवान अब्दुल हई यासीन हैदर छितौनी प्रधान विजय जायसवाल मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 रिपोर्ट अशोक कुमार

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: