![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711032164-1000091696.jpg)
आगामी त्यौहार होलिका दहन व होली को लेकर पुलिस कमिश्नरेट थाना रामनगर में आज रामनगर क्षेत्र के
सम्भ्रांत व्यक्तियों व होलिका आयोजकों को बुलाकर आगामी होली पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की
दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गोष्ठी की गई जिसमें होलिका आयोजकों व संभ्रांत व्यक्तियों से कार्यक्रम के संबंध में आने वाली समस्या के बारे में
जानकारी की गई तो किसी ने कोई समस्या नहीं बताया। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं उच्चाधिकारीगणों के आदेशों निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया
सभी लोगों ने प्रशासन को सहयोग देने की बात कही । शांति व्यवस्था के संबंध में उचित हिदायत भी दी गई।
इस मौके पर एसीपी , थाना प्रभारी व रामनगर पुलिस टीम, तो वही नगर निगम वाराणसी से संजय पाल,
आलोक गुप्ता संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, नंदलाल चौहान, कुलदीप सिंह, पवन राय, रमेश साहनी इत्यादि लोग शामिल रहे।