![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712741470-1000110737.jpg)
चंदौली ।आगामी त्योहारों जैसे ईद,अंबेडकर जयंती, और रामनवमी आदि को लेकर शहाबगंज थाना पर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सुझाव देना था
बैठक में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग की अध्यक्षता में सम्मिलित सभी सदस्यों ने शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहारों के उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए साझा समझौता किया
बैठक में महमूद आलम, प्रधानपति सजाऊजुद्दीन, रामजीत साहनी, लालबरत पासवान नैयर खान, सत्यनारायण सिंह, शतीश कुमार अजय जायसवाल, पप्पू, आकिब अहमद फुजैल खान उपनिरीक्षक अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहें