![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718088682-whatsapp_image_2024-06-10_at_8.28.22_pm.jpg)
लोहता: थाना परिसर में सोमवार की संध्या साढ़े पांच बजे ईद उल
जोहा ( बकरीद ) को लेकर एसीपी संजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में
शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने
की अपील की गयी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी
नजर रख रही है। व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।
इस मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ मुस्लिम बन्धु के सभी
संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट अशोक गुप्ता
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366