Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  लोहता थाना क्षेत्र के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने मोहर्रम और सावन के त्यौहार को  शांतिपूर्वक मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक की. इस कमेटी में  गांव के लोग उपस्थित थे. जिसमें भूत पूर्व प्रधान मैनुद्दीन कन्हैया सेठ महतो, सरदार नसरुद्दीन जलालुद्दीन पार्षद समीम नोमानी जलालुद्दीन  बच्चे लाल सेठ, रमेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार सिंह, दिनेश लाल यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार मौर्य, सौरभ कुमार सिंह, महेश कुमार मौर्य और महेश कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे. एसपी विधुष सक्सेना ने  लोहता बाजार मीना बाजार रहीमपुर हरपालपुर लोहता इलाहाबाद बैंक  के सामने  चोरी रोकने के लिए जगह-जगह  कैमरा लगाने की लोगो हिदायद दी और लोगो को शांतिपूर्वक त्यौहार सावन और मुहर्म का त्यौहार मनाने की हिदायत दी गई.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: