Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रोहनिया थाना क्षेत्र के हाईवे पर बाइक सवार कैंट निवासी उमेश मौर्य मोहन सराय की तरफ जा रहे थे अचानक चाइनीज मांझे के चपेट में आ गए जिसमें मफलर जैकेट स्वेटर शर्ट को काटते हुए कातिल मांझा गर्दन तक पहुंच गर्दन पर निशान लगा दिया हालांकि उमेश बाल बाल बच गए लेकीन पीछे से चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़े 

शासन प्रशासन की तमाम कोशिशें के बावजूद चाइनीज मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में किया जा रहा है जिस पर विराम नहीं लग पा रहा है पिछले सप्ताह सड़क पार करते हुए केसरीपुर निवासी डिलीवरी बॉय का चेहरा कट गया था जिसमें 20 टांके लगे हुए थे जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया था

इस खबर को शेयर करें: