Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली पीपा पांटून पुल हटने के बाद टाण्डाकला में लोग नाव से सफर कर रहे है किंतु मार्ग में गढ्ढे होने से लोग गिरकर चोटहिल हो रहे है । शिकायत के बाद भी जगह जगह गढ्ढा न भरने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । 

 

पूर्व चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयास से टांडाकला व कैथी के बीच स्थित गंगा में लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपा पुल बनाया गया है।

 

जिससे आये दिन हजारों लोग चंदौली, वाराणसी व गाज़ीपुर से कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव का दर्शन पूजन करने और व्यापारिक व चिकित्सालय सहित अन्य जनपदों के लिये आते जाते है।

 

 

किन्तु 15 जून की मध्य रात्रि में पीपा पांटून पुल व लोहे की पटरी हटा दिया गया । अब लोग नाव से सफर कर रहे है ।  घटवारी मंदिर के पास का रास्ता टूटकर गड्ढा में तब्दील हो गया है।

 

 

वहीं  बगल से नाला बह रहा है। जिससे लोग फिसलकर गढ्ढे में गिरकर घायल हो रहे है । सम्बंधित विभाग को सूचना देने के बाद भी गढ्ढे भरने की जरूरत नही समझी गयी ग्रामीणों घनश्याम पाण्डेय, विजय निषाद,रामलाल,विनय,राजेश,लालचंद,रविन्द्र,अनिल,दासी आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा

 

यहां घटवारी माता मंदिर के पास रास्ते से पीपा पुल या फिर नाव पर जाने वाले मार्ग पर जगह जगह गढ्ढे है । पिछले वर्ष इसी गढ्ढे में कार व बाइक पलट गई थी । फिर इसे  दुरुस्त नही किया गया ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: