चन्दौली धीनाः कस्बा से सात किमी लम्बी सड़क रमरजाय गांव में धानापुर जमानिया मार्ग से मिलता हैं कस्बा से दो सौ मीटर सड़क पर बोल्डर पत्थर 14 साल पहले लगाया गया उस समय सड़क प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत बनायीं गयीं पुरानी सड़क से एक फिट ऊँचा कर पिच बनाई गयीं परन्तु बोल्डर पुरानी सड़क पर बिछा दिया गया.
ग्राम पंचायत निधि जमुर्खा द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाली बनायीं गयीं नाली सड़क से दो फिट ऊँची बनायीं गयीं नाली आए दिन ओवर फ्लो होकर सड़क पर पानी गिरता जिससे सड़क अप्रैल महीने में भी बरसात की तरह भरा हुआ रहता हैं कस्बा वासियों ने कई बार पी डब्लू डी अधिशासी अभियंता से समस्या के निदान की बात कही परन्तु बार बार कोरा अश्वाशन मिलता रहा कई बार तो अधिकारियो ने यह भी कहा की दो सौ मीटर आर सी सी के लिए प्रस्ताव लगाया गया हैं परन्तु यह सुनते सुनते कई वर्ष बीत गये नाबदान के पानी से होकर राहगीर गुरनेक को मजबूर हैं यहाँ तक की पैदल सवार पानी से बचने के लिए पटरी के किनारे से होकर गुजरने पर दुकान दारों से कहा सुनी गाली गलौज हाथा पाई तक हो जाती हैं सड़क की समस्या का निदान नहीं हुआ तो कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं.
कस्बा वासियो के साथ क्षेत्रीय जनता ने बरसात से पहले जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट करते हुए लगभग 200 मीटर सड़क और नाली का नवीनीकरण करने का मांग किया है ।