Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/ सकलडीहा। ग्राम प्रधान की लापरवाही से बिरना ग्राम सभा ब्लॉक धानापुर में रास्ते का हाल बेहाल है। उक्त मामला ग्राम सभा का है जहां नहर से डीहवा जाने वाले रास्ते पर आए दिन जल जमाव की स्थिति उत्पन्न रहती है। जबकि इस संबंध में ग्राम प्रधान से लेकर अन्य अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई।

 

परंतु ग्राम प्रधान की निष्क्रियता के कारण उक्त रास्ते पर आए दिन जल जमाव की स्थिति उत्पन्न रहती है। जिसके कारण ग्रामसभा में कभी भी संचारी रोग फैलने का खतरा बरकरार रहता है। वही उक्त रास्ते से आवागमन करने वाले राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। जिसमें कई बार बाइक सवार व पैदल सफर करने वाले लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

 

जबकि सरकार द्वारा रास्तों को तथा ग्राम सभा को साफ स्वच्छ बनाए रखने के क्रम में निर्देश भी जारी है। इसके बाद भी बिरना ग्राम सभा में उक्त रास्ते की स्थिति कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान कि लाप्रवाही दर्शाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है

 

की उक्त मामले का संज्ञान लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उक्त रास्ते की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का कष्ट करें। जिससे ग्राम सभा के लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा संचारी रोग से बचाव भी हो सके

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: