Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  मा. प्रधानमंत्री जी, आपसे प्रार्थना है कि देश के सभी EPS95 पेंशनर्स व उनके परिवारों के शुभचिंतक होने के नाते कृपया अपना वचन निभाएं व हमारी 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवा कर हमें न्याय प्रदान करें क्योंकि हम पेंशनर्स पिछले 7 वर्ष से संघर्ष कर रहे हैं व 65 + के हो चुके हैं. यदि हमारी औसत उम्र 70 वर्ष मानी जाए तो कम से कम 5 से 6 वर्ष तो

शांति और सम्मान से जीवन व्यतीत कर सकेंगे.

हमारी प्रमुख मांगे हैं- 1. दो व्यक्तियों (पति पत्नी) को जीवन जीने लायक मिनिमम पेंशन रु.7500/- + मंहगाई भत्ता की मंजूरी प्रदान की जाएं. यह राशि EPFO के पेंशन फंड से दी जा सकती है. यदि आवश्यक है तो बजट में प्रावधान किया जाए या इसके लिए बिल पास किया जाए. यह उचित मांग कोश्यारी समिति (राज्यसभा पिटीशन 147) की सिफरिश के अनुसार (रु.3000/- या अधिक तथा उस पर महगाई भत्ता) 7-8 वर्षों में बढ़ी हुई महगाई को देखते हुए की गई हैं.

12. माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 04.10.2016 व04.11.2022 के निर्णय की सही व्याख्या करते हुए, वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा बिना किसी भेद भाव के सभी EPS95 पेंशनर्स को ( दि. 01.09.2014 के पहले व दि. 01.09.2014 के बाद के सेवा निवृत्त सदस्यों) प्रदान की जाएं, जिससे की सही अर्थों में सभी पेंशनर्स को न्याय मिल सके, साथ ही प्रार्थना है कि उच्च पेंशन प्राप्ती हेतु पेंशनर्स द्वारा जमा की जानेवाली राशि व पेंशनर्स को प्राप्त होनेवाली उच्च पेंशन के एरियर्स की राशि का बुक एडजेस्टमेंट किया जाए. प्रदान की जाए,

3. सभी EPS95 पेंशनर्स को तथा उनके पत्नी / पति को मुफ्त मेडिकल सुविधा

4. जिन सेवा निवृत्त कर्मचारियों को EPS95 योजना में शामिल नहीं किया है उन्हें उसका सदस्य बनाकर योजना में लाया

जाए अथवा रु.5000/- की राशि, पेंशन के तौ पर प्रदान की जाए. देश में ऐसे निवृत्त कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम है, श्रद्धेय महोदय, आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक, संगठन कर्ता व भारतीय जन

संघ के अध्यक्ष भी रहे उनकी जयंती के शुभ अवसर पर यह निवेदन सादर किया जा रहा है. कृपया हम वृद्ध पेंशनर्स की उपरोक्त मांगे मंजूर कर हमें कृतार्थ करें जिससे कि श्रद्धेय पंडित जी की अंत्योदय योजना भी सही अर्थों में सफल हो सके, सादर सहित.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: