Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


  मिरजापुरः भुइलीखास,फरीदपुर संपर्क मार्ग पूरी तरह से बदहाल है,जगह- जगह बने गड्ढे जानलेवा हो गए है आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो  रहे है यह  मार्ग महुआबारी, फरीदपुर,रस्तोगिया कौडिया कला इत्यादि गावों को जोड़ता है. जबकि राजकीय औद्योगिक संस्थान (ITI college)का यह मुख्य मार्ग है. जिससे तकरीबन पांच हजार से भी अधिक लोगो का आवागमन रहता है. छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन तक इसी मार्ग से आते-जाते है.

 भुइलीखास के निवासी अभय कुमार जायसवाल(आर एस एस सहसंयोजक)दिलीप,मुकेश,नंदलाल,संतोष,चंदन व समाजसेवक हारून अंसारी ने कहा की यह मार्ग चार वर्षो से इसी हालत में है,और यदि यह मार्ग जल्दी से नही बनवाया गया तो हम सब प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

रिपोर्ट- समीर खान

इस खबर को शेयर करें: