Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली हरधन से पूराविजयी जाने वाले मार्ग पर कीचड़ हो गया है । आने जाने वाले ग्रामीण परेशान है । ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । 

 


हरधन से पूराविजयी मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर तक जलजमाव से कीचड़ हो गया है । यहां पानी की निकासी न होने के कारण हमेशा जलजमाव रहता है । कीचड़ से होकर ग्रामीण आने जाने को मजबूर है

 

 

। इस मार्ग से हरधन,विजयी के पूरा,गनेशपुरा होते हुए सोनबरसा टाण्डाकला व मार्कण्डेय महादेव जाते है । आये दिन लोग इसमे गिरकर घायल हो रहे है । फिर भी प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है । ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई महीनों से यहां जलजमाव रहता है । बरसात के दिनों में और परेशानी बढ़ जाती है ।

 

 

नाबदान का पानी यहां आकर रुक जाता है । जिससे कीचड़ हो जाता है । प्रधान से लेकर जनप्रतिनियो से शिकायत किया गया फिर भी सुनवाई नही हो रही है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: