चंदौलीः लोक निर्माण विभाग की अनदेखी और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण चंदौली के टांडाकला में स्थित पीपा पुल के रास्ते मार्कण्डेय महादेव व वाराणसी आने जाने वालों को काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से टांडाकला व कैथी के बीच स्थित गंगा नदी में लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपा पुल बनाया गया है। जिससे आये दिन हजारों लोग चंदौली व गाज़ीपुर से कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव का दर्शन पूजन करने और व्यापारिक व चिकित्सकीय गतिविधियों के लिये वाराणसी आते जाते है। लेकिन पीपा पुल के पास घटवारी मंदिर के बगल में रास्ता टूट कर बड़ा से गढ़ढा बन गया है बगल से नाला बह रहा है।
जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना राहगीरों के साथ हो सकती है लेकिन लोक निर्माण विभाग और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की कुम्भकर्णी नींद खुलने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिससे रामकिशुन सिंह, अमित पाण्डेय, चन्दन जायसवाल, सुनील, अजीत, धर्मेंद्र, अनिल आदि ने नाराजगी जाहिर करते हुए रास्ता मरम्मत के लिये जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।