Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः दिन प्रतिदिन हो रहे ठंड के प्रकोप के असर से लोग बाग बेहाल हैं और इसी में बारिश ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दिया है इसी कड़ी में आज भेलूपुर के उपनगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने कई वार्डों का भ्रमण कर हर जगह अलाव की जानकारी ली उन्होंने बताया कि हर जगह मैंने अलाव जलता पाया और लोग आग तापते नजर आ रहे थे इसी कड़ी में उन्होंने करौदी वार्ड नंबर 33 में भी कई जगह घूम कर देखा और बताया कि यहां भी हर जगह अलाव जल रही है.


  वही वही वार्ड नंबर 33 करौदी के पार्षद श्यामभूषण शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां हर जगह अलाव जल रहे हैं लकड़िया थोड़ी गीली है जिससे लोगों को थोड़ी मुसीबत हो रही है बाकी लकड़ी भरपूर मात्रा में मिली हुई है लकड़ी की कोई कमी नहीं है इंसान के साथ-साथ जानवर भी यहां राहत पा रहे हैं.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: