चहनियां चंदौली महुअरकला स्थित प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अघोराचार्य राजेश्वर राम बुढ़ऊ बाबा का 118 वां अवतरण दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । सुबह पूजन अर्चन के साथ देर शाम तक भजन,कीर्तन,गीत संगीत का कार्यक्रम चला ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709566789-1625942328.jpg)
कार्यक्रम की शुरुआत अलसुबह सोहर गीत महिलाओ द्वारा सोहर गीत के साथ हुआ । रामायणगान,भजन कीर्तन के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709566812-964033059.jpg)
साथ ही अभेद आश्रम के चंद्रशेखर बाबा ने अघोरानाम संकीर्तन से सभी भक्तों का मन मोह लिया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709566839-240365828.jpg)
सायं कालीन में मिथिलेश विश्वकर्मा और कलाकार साथियों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709566862-94286660.jpg)
तत्पश्चात महाप्रसाद भी वितरित किया गया। यह कार्यक्रम अघोरपीठ के व्यवस्थापक अरुण सिंह की देखरेख में किया गया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709566926-556513130.jpg)
इस दौरान मुख्य रूप से मेजर अशोक सिंह,विजय सिंह,संतोष सिंह,रामदुलारे सिंह,हितेश सिंह,मयंक सिंह,कुलदीप वर्मा,मिथिलेश सिंह,आशीष रघुवंशी,गरीब यादव,भोनू तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन पंकज पाण्डेय ने किया ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी