Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

*

 

*आने वाले बरसात के दिनों में होगी भारी

चंदौली हाइवे निर्माण से सटे गांवो के गलियों में नाली निर्माण न होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा । सड़क मार्ग ऊंचा होने व जगह जगह नाली न देने से पानी गली में ही रह जा रहा है । इस तरह की समस्या दर्जनों गावो में है । 

 

  चन्दौली से चहनियां क्षेत्र तक हाइवे निर्माण चल रहा है । क्षेत्र के कई जगहों पर कम्पनी द्वारा कही आधी अधूरी नाली का निर्माण तो कही बनाया ही नही गया है । चहनियां कस्बा की हालत तो और दयनीय करके रोजी रोटी चौपट करने में लगे है ।

 

जबकि हाइवे निर्माण के दौरान आम जनमानस के सुविधाओ,गलियों व आवादी को देखते निर्माण कार्य करना है किन्तु कम्पनी द्वारा मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है । रानेपुर में आधी अधूरी नाली,खण्डवारी गांव जाने मार्ग पर बने नाली के पास मिट्टी डालकर चार महीने से छोड़ा गया है । गांवो गलियों में पानी निकासी न होने से नाबदान का पानी भर गया है ।

 

 

आने वाले बरसात के दिनों में यह समस्या और जटिल हो जायेगी । लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो जायेगा । कस्बा व बाजारों में विगत डेढ़ माह से गिट्टी डालकर छोड़े जाने से बरसात का पानी नही निकल पायेगा । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्यायों से निजात दिलाये जाने की मांग की है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: