Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दुसरे दिन मंगलवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० रितेश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार व दवा लेने पहुंच रहे मरीजों व लोगो को संचारी रोग के बारे में जागरूक कर किया । वही इससे बचाव के बारे में बताया ।

 


कहा कि हमें सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि बारिश शुरु हो गयी है। ऐसे में पानी इकट्ठा होगा तो मच्छर पनपेंगे ही । सजग रहें कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। अपने घरों के आसपास साफ सफाई ,जल जमाव, मच्छर से बचने के लिए पुरी बाह कमीज़ फुल पैंट पहने, स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें ।

 

 

कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान रखें । मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 9 से 12 माह के बच्चे और दूसरा टीका 16 से 4 माह के बच्चे को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत ज़रूर लगवायें । बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लायें ।

 

 

कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है । महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को दस्त होने पर ओ०आर०एस का घोल बार-बार दें । रोजाना स्नान करें ।

 

 

संक्रमण बिमारियों से बचने हेतु हैंडवाश से हांथ धोये , ख़राब भोजन का सेवन न करें, समय रहते इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। किसी तरह के रोग के लक्षण दिखने पर तत्काल डाक्टर से परामर्श करें।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: