वाराणसीः कैंट थानन्तर्गत कचहरी-अर्दली बाजार मार्ग पर स्थित दुकानों के अतिक्रमण के कारण व बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण आए दिन लोग जाम के झाम से जूझते रहते हैं. मजे की बात है कि अनेकों बार शिकायत के बावजूद न तो स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटवाया जा रहा है, न ही अनाधिकृत पार्किंग पर रोक लगाया जा रहा है.
बात दें कि यहां के स्थानीय दुकानदारों ने पहले तो फुटपाथ पर कब्जा किया गया है, उसके बाद ठेला और स्टूल-कुर्सी लगा कर सड़क पर कुल लगभग 20-25 फ़ीट तक कब्जा जमाए बैठे है, अभी कुछ दिन पहले ही अर्दली बाजार चौकी प्रभारी सुनील गौड़ ने अतिक्रमण हटवाया व दुकानदारों को आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी. लेकिन चेतावनी को अनसुना कर मनबढ़ दुकानदार फिर से पुराने ढर्रे पर आ गए जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.