चन्दौली से चहनियां क्षेत्र तक हाइवे निर्माण के कारण उड़ती धूल से क्षेत्र के लोग परेशान है । कस्बा सहित मार्ग पर बसे बाजारों व ग्रामीण इलाको में लोगो के घरों व दुकानों में प्रतिदिन धूल की परत जम रही है पानी की टैंकर केवल कोरम पूरा कर रहा है ।
चन्दौली से चहनियां होते हुए तिरगांवा तक हाइवे का निर्माण का निर्माण हो रहा है । जगह जगह मार्ग खोदने व मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है । जब से सड़क का निर्माण किया जा रहा है धूल इतना ज्यादा उड़ रहा है कि आने जाने वाले लोगो को आगे दिखाई तक नही दे रहा है ।
ऊपर से डम्फर व बड़ी वाहनों से कस्बा में में धूल उड़कर दुकानों में जा रहा है । दमा सहित एलर्जी के रोगी परेशान है । जबकि कस्बा व बाजारों में धूल न उड़े इसके लिए पानी का टैंकर लगाया गया है जो टैंकर नही आता है । कभी कभार दिखाने के लिए टैंकर शाम को अंधेरा होने पर कस्बा में पानी छिड़कता है ।
ग्रामीणो का कहना है कि धूल उड़ने से लोगो को परेशानी होती है । धूल इतनी ज्यादा मात्रा में उड़ता है कि दुकानदार परेशान है । ग्रामीणो ने कस्बा व बाजारों में दिन में पानी टैंकर चलाने का नियम है जिसे केवल ढलाई में इस्तेमाल किया जा रहा है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी