वाराणसीः लोहता थाना के अंतर्गत निरीक्षक प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने चौराहे के पास यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का सुधाव दिया गया साथ ही यह भी बताया गया कि हेलमेट सर के बचाव के लिए कितना जरूरी है. हेलमेट के बिना किसी भी वाहन चालक जान जा सकती है.
थाना निरीक्षक द्वारा यह नारा दिया गया- सुनो सुनो ये बाइक वालो अपने सर पर हेलमेट लगा लो अपने मां बाप का हो दुलारे और प्यारे अपनी जान क्यों गवाए आ रहे हो. हेलमेट के बिना यातायात करना गैर कानूनी है अपने और अपने परिवार की जिंदगी बचाने के लिए आम व्यक्तियों के लिए हेलमेट बहुत जरूरी है हेलमेट हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करती है.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता