दिल्लीः हाल की भू-राजनीतिक उठापटक की वजह से वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गईं हैं। इसके बावजूद भारत में ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। कच्चे तेल की कीमतें लगातार दो हफ्तों तक बढ़ी हैं। यह छह महीने में पहली बार 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गईं हैं। सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमले के बाद कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी हुई है। हमले के बाद उपजे राजनीतिक तनाव से दामों में वृद्धि का सिलसिला जारी है।
भारत में कीमतों को लेकर अटकलें
वैसे, इसकी संभावना नहीं है कि चुनाव के अंत तक घरेलू पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाएगा।