Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिर्जापुर नगर की ओर से होली मिलन समारोह नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम के संघ स्थान पर शनिवार को संपन्न हुई। समारोह में मंचसीन नगर संघ चालक अशोक कुमार सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता लखन लाल केसरवानी एवं अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण जी उपाध्याय की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस दौरान कलाकारों ने फाग गीतों की बयार चलाया, जिसमें लोग झूमते नजर आए। 

        वरिष्ठ स्वयंसेवक लखन लाल केसरवानी ने 'राष्ट्र नवनिर्माण का अब संघ ही आधार होगा' और 'जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है' गणगीत कराया। जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन जी ने 'गूंजे भारत की जय जयकार' और 'नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का', तो वही, गणेश सेठ ने 'खेले शिवाजी होली समर में खेले शिवाजी होली' का गायन कराया। गायक कलाकर सुनील ने बाबा अवधर दानी खेले मशाने में होली तो शिव लाल गुप्ता ने शिव बांधे मुकुट खेले होली प्रस्तुत किया। खंड कार्यवाह अर्जुन ने देखल हो यार कहीं देखल हो यार हमरे बलम बउरहू के प्रस्तुत किया। नन्हें कलाकार शिवाय जी ने कान्हा रे गिरधारी प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। शिवम जी ने 'मैंने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा' प्रस्तुत किया। नगर धर्म जागरण प्रमुख बालाजी ने 'मत मारो मोहे पिचकारी लला, मत मारो मोहे पिचकारी' प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिला धर्म जागरण प्रमुख इन्द्रजीत शुक्ला ने 'महाकुंभ प्रयाग के तीरा लगा महाकुंभ प्रयाग के तीरा' प्रस्तुत कर समा बांधा। जिला पर्यावरण प्रमुख संजय सेठ ने 'भोला कब भंगिया खाई गईले', 

             अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट नारायण जी ने 'संघ की शाखा में जाना सजन जी संघ की शाखा में जाना, शाखा में जाना औरों को भी लाना, शाखा में दंड चलाना सजन जी... प्रस्तुत कर शाखा में होने वाले गतिविधियों की सजीव गायन कर स्वयंसेवकों को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद अतिथियों एवं कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। प्रार्थना के उपरांत सभी ने ठंडई ग्रहण किया।  

    इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री/उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहन लाल श्रीमाली,  नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन एवं सह जिला कार्यवाह नीरज द्विवेदी, विभाग धर्म जागरण प्रमुख वीरेंद्र मौर्य, विभाग प्रचार प्रमुख सुनील, नगर कार्यवाह लखन अग्रवाल, सह नगर कार्यवाह रितेश, शारीरिक प्रमुख अखिलेश, प्रचार प्रमुख विमलेश, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन, जिला इन्द्रजीत, एडवोकेट नारायण जी उपाध्याय, राजकुमार, श्यामजी, रामकृष्ण, एडवोकेट अखिलेश अग्रहरि, हिमांशु, बालाजी, एडवोकेट विनोद यादव, संजय सेठ, गोवर्धन त्रिपाठी, सोनू दीक्षित, अलख नारायण प्रधानाचार्य, नितिन विश्वकर्मा, विकेश्वर प्रताप, गायक शिव लाल गुप्ता, अनिल सिंह, किशन, अमित, अखिलेशvर, रामजी, कमलेश चौहान, रामजी, रोहित त्रिपाठी आदि रहे। अध्यक्षता एडवोकेट नारायण जी उपाध्याय एवं संचालन नगर धर्म जागरण प्रमुख बालाजी ने किया।

 

इस खबर को शेयर करें: