Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में शुक्रवार को एक अनियंत्रित पिकअप जीप पलट गई, जिसमें दबकर एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु पिकअप जीप में सवार होकर चित्रकूट जा रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने बांदा पुलिस के आधिकारिक अकाउंट ‘एक्स’ में एक पोस्ट के जरिए जारी बयान में बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र में आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में अनियंत्रित एक पिकअप जीप पलट गई, जिसके नीचे दबने से पचनेही गांव के रहने वाले शिवशंकर (26) की मौत हो गई और अन्य 20 बीस लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पचनेही गांव के कई श्रद्धालु एक पिकअप जीप में सवार होकर दीवारी नृत्य टीम के साथ चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची बिसंडा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया

और मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप के अगले दोनों टायर फट जाने से गाडी अनयत्रित हो गई जिससे यह दुखद घटना घटित हुई

हकीकत क्या है पुलिस जांच के बाद पता चलेगा। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को देखने जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल जाना।


रिपोर्ट सुनील यादव 

 

इस खबर को शेयर करें: