Chandauli: शहाबगंज क्षेत्र के सिहोरिया गांव के समीप बुधवार की भोर में मवेशियों से लदा पिकअप वाहन मोड़ लेते वक्त अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। नहर में वाहन के जाने के बाद चालक मौके पर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर दो गौवंश की मौत हो गई।
पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर पशु तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन पशु तस्कर और चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों के दल ने मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कर उसे गड्डा खोदकर दफन कर दिया गया। जबकि बचे नौ घायल पशुओं को उपचार के बाद स्थानीय थाने भेज दिया गया।पुलिस पिकअप को थाने ले आई और छानबीन में जुट गई।