Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

मोरना क्षेत्र में प्राकृतिक चमत्कारी घटना से सनसनी फैल गई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी किसान मोनू सैनी ने बताया कि गंग नहर पटरी बसेड़ी गाँँव के मार्ग पर उसके खेत हैं। सुबह जब वह खेत पर पहुंचा

तो सन्न रह गया। गेहूँ की फ़सल वाले खेत में बर्फ के बड़े बड़े गोले पड़े हुए थे, जिसे देखकर मोनू सैनी डर गया।ग्रामीणों ने बर्फ के टुकड़ों व आकाश में तैरती बर्फ की फोटो को कैमरे में कैद कर लिया।

मोनू सैनी ने बताया कि यह घटना प्रकृति का चमत्कार भले हो किन्तु उसकी गेहूँ की फ़सल भी खराब हुई है और अगर कोई किसान उस समय खेत पर होता तो बर्फ के टुकड़ों की चोट से निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

 

 

इस खबर को शेयर करें: