वाराणसीः मंडुआडीह बाजार के रेलवे लाइन सड़क के किनारे सब्जी फल की दुकान लगती है जहां पर सारे बाजार के लोग सब्जी फल की खरीदारी करते हैं
मुर्गा मीट सब्जी फल इत्यादि की बिक्री होती है। जो की कूड़े के देर से इतनी बदबू स्मेल निकलती है कि लोगों को सब्जी या फल खरीदने में परेशानी होती है।
इस स्थिति में नगर निगम के सुपरवाइजर सफाई कर्मी अधिकारी इस विषय में ध्यान नहीं देते हैं।
नहीं ठीक ढंग से सफाई होती है
ठेले पटरी वाले नगर निगम के सफाई कर्मी सुपरवाइजर से इस विषय में वार्ता किये तो इस विषय में ध्यान न देते हुए। बोला कि मैं अधिकारी को बुलाकर सबकी ठेला पटरी लगाना बंद करवा दूंगा।
इस घड़ी में इतनी बीमारियां पैदा हो रही है नया-नया की लोग। घर-घर में परेशान है। इस स्थिति में नगर निगम के अधिकारी से जनता की अपील है। सफाई अभिलंब कराया जाए। ताकि इस बदबू से जनता को निजात मिले
एक बात और है जहां पर मुर्गा मछली मीट इत्यादि की बिक्री होती है। वहां पर गंदगी बदबू होने होना है।जहां पर स्वच्छता का अभियान चल रहा है काशी जैसे शहर में कूड़े का ढेर लगा है।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला