Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पिंडरा: अधिवक्ता अधिनियम में मनमाने ढंग से किए जा रहे संशोधन के विरोध में पिंडरा तहसील के सभी वकीलों ने मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। वकीलों ने इस संशोधन को अनुचित बताते हुए इसके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार श्वेता पटेल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने इस संशोधन को तत्काल वापस लेने की मांग की।


इस विरोध प्रदर्शन में तहसील के सभी प्रमुख अधिवक्ता बार उपाध्यक्ष जावेद खां,शिवपूजन सिंह,पंधारी यादव,अशोक पांडेय,उदयनाथ भारतीय,चन्द्रभान पटेल,अस्वनी मिश्रा,पवन सिंह ठाकुर,जयप्रकाश दुबे,सुभाष सिंह, मनोज मिश्र,अशोक दुबे शामिल रहे।


अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे आगे भी विरोध जारी रखेंगे।

 

 

इस खबर को शेयर करें: